सिंगर नेहा भसीन के भाई अनुभव ने यूक्रेन से भागी अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे
दिल्ली के अनुभव भसीन और यूक्रेन की अन्ना होरोदेत्स्का की प्रेम कहानी का आखिरकार बेहद सुखद अंत हुआ है। इन दिनों यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच कपल रविवार को नई दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए हैं। दरअसल, यूक्रेन की रहने वाली अन्ना होरोदेत्स्का पिछले महीने युद्ध के बीच मोहब्बत का पैगाम देती है। जी हां, यूक्रेन की रहने वाली अन्ना अपने बॉयफ्रेंड अनुभव भसीन शादी करने के लिए भारत पहुंच गई। वह अनुभव को करीब एक साल से डेट कर रही थी। रुसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के कुछ दिनों के भीतर अन्ना पिछले महीनों 17 मार्च को दिल्ली के हवाई अड्डे पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए वकील अनुभव भसीन मौजूद थे। ऐसे में जब अनुभव ने घुटने के बल नीचे बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया तो एन्ना ने हां कर दी। खास बात एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने भारत में एक परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली। जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर को साझा करके अनुभव ने इसके कैप्शन में लिखा, मेरे पसंदीदा एक फ्रेम में...। तस्वीर में जहां अनुभव शेरवानी पहने दूल्हा बने बेहद हैंडसम दिख रहे हैं तो वहीं उनकी विदेशी दुल्हनिया पिंक लहंगे में किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। वहीं तस्वीर में इस जोड़े के अलावा परिवार के कई लोग नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर पोस्ट करके अनुभव ने लिखा, जिस दिन से हम मिले थे, उस दिन से हमारा सफर कुछ अलग रहा। लेकिन साथ में हमने अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा और हर समस्या को पार किया है। मैं आपके साथ इस नए जीवन की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं, बेबी! आपका घर में स्वागत है। वहीं दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अन्ना होरोदेत्स्का और अनुभव भसीन की लव स्टोरी महाद्वीपों में तब शुरू हुई जब वह अगस्त 2019 में भारत अकेले यात्रा करने आई थीं। इसके बाद दोनों की बात सोशल मीडिया पर हुई। वहीं मार्च मार्च 2020 की शुरुआत में अन्ना फिर से भारत आए और अनुभव से मिले। हालांकि, कोरोनो महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था और वह देश में फंसी हुई थी। ऐसे में अनुभव ने उन्हें दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहने के लिए आमंत्रित किया।वहीं अन्ना और अनुभव ने दोनों को अच्छे से समझने के बाद यह फैसला किया कि वह अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं जिसके बाद कपल ने साल अप्रैल 2022 में शादी रचा ली।