वह मझोला के ही आंबेडकरनगर गागन में भूकन सिंह के मकान में पत्नी गीता के साथ किराये पर रहता था। शुक्रवार सुबह कमल पाठक का शव उसके ही कमरे में पंखे के सहारे फंसे से लटका मिला। पुलिस ने फारेंसिक टीम से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी गीता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात उसने राजमा की सब्जी मनाई थी, जो कच्ची रह गई।
इसी को लेकर पति से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह सोने के लिए छत पर चली गई। सुबह उठकर आई तो कमरे में कमल का शव लटका मिला। पति का शव देख गीता की चीख निकल गई। इस संबंध में एसएचओ मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पत्नी गीता समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।