'हम चले पाठशाला' अभियान बैनर का हुआ विमोचन।

बाड़मेर। समकित ग्रुप के तत्वावधान में सकल भारत वर्ष के श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघों के लिए हम चले पाठशाला योजना की शुरुआत की गई हैं। 'हम चले पाठशाला' अभियान के बाड़मेर कॉर्डिनेटर चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 'हम चले पाठशाला' योजना के बैनर का विमोचन गुरुवार को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत स्थानीय आराधना भवन में परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में किया गया। छाजेड़ ने बताया कि इस योजना के तहत 6 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाएं, भाई और बहन इस योजना से जुड़ सकते है। इस योजना के अंतर्गत आपको अपने स्थानीय संघ में चल रही पाठशाला से जुड़कर 11 जून 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कुल 263 दिवस में 125 हाजरी ओर 68 नए जैन धार्मिक सूत्र गाथा कंठस्थ करना है और इस पूरे भारत वर्ष से लक्की ड्रॉ के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं निर्धारित लक्ष्य हासिल करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 2700 रुपये सुनिश्चित उपहार प्रदान किया जाएगा। पूरे भारत वर्ष से अभी तक इस योजना में 25000  से भी अधिक बालक- बालिकाओं व भाइयों बहनों जुड़े हैं। योजना से जुड़ने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। इस अवसर पर बाड़मेर कॉर्डिनेटर चंद्रप्रकाश छाजेड़, मुकेश बोहरा 'अमन', जगदीश बोथरा, लूणकरण गोलेच्छा, राजू वडेरा, सुनील छाजेड़, मनीष मालू, दिनेश लूणिया, अशोक संखलेचा 'भूणिया', सम्पतराज बोथरा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।