वहीं 'राजी' में आलिया भट्ट और 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर चुके एक्टर विक्की कौशल ने भी दोनों सितारों को शादी की बधाई दी और उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो आलिया भट्ट और रणबीर। आप दोनों को एक साथ प्यार और खुशियों से भरे जीवन की शुभकामनाएं।"
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने स्पशेल फ्रेंड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए बेहद ही खास पोस्ट लिखा और रणबीर को अपना दमाद बताया। उन्होंने लिखा, "यह ऐसे दिन हैं जिनके लिए हम जीते हैं ... जहां परिवार, प्यार और पूर्ण भावना का सबसे सुंदर मिलाप होता है ... .. अभिभूत और मेरा दिल प्यार से भर गया... मेरी प्यारी आलिया भट्ट यह इतना सुंदर जीवन कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ है… रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूं... अभी और हमेशा के लिए!तुम अब मेरे दामाद हो। खुशियां।" इन सेलेब्स के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और सोनाक्षी सिन्हा ने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सोशल मीडिया के जरिए विश किया।