खुले खरीद केंद्र गेहूं की आवक नहीं
बांदा। कृषि उत्पादन मंडी परिसर में कुल चार क्रय केंद्र क्रमशः विपणन खरीद केंद्र,पीसीएफ चौसड़, पीसीएफ अतर्रा व एलएसएस अतर्रा गेंहू खरीद केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं।जिनमे शुक्रवार को मात्र पीसीएफ अतर्रा व पीसीएफ चौसड क्रय केंद्र के संचालक ही बैनर लगाकर मौजूद रहे।पीसीएफ क्रय केंद्र संचालक अतर्रा रामलखन कुशवाहा व पीसीएफ चौसड केंद्र प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि केंद्र खोल लिया है,लेकिन आज न तो किसान आए हैं और न कोई रजिस्टर व प्रारूप व बरदाना नही मिला है।