पत्नी ने बहन के साथ मिल पति को जमकर पीटा

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयरामनगर में सोमवार की दोपहर पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिल पति को जमकर मारा पीटा और मौके से फरार हो गई। घायल पति को मेड़िकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार जयरामनगर मोहल्ला निवासी स्व0 समरजीत सिंह का 31 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश को आज सुबह उसकी पत्नी वीनू सिंह व साली रूबी सिंह परिहार ने उसे आज सुबह जमकर मारापीटा और भाग खड़ी हुई। उधर पुलिस ने एक घायल को मेड़िकल के लिएजिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उसकी शादी वीनू सिंह के साथ 2014 में हुई थी। शादी दिन से वह मात्र 03 माह ही उसके साथ रही। जबकि वह मायके में ही रहती है। घायल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसका चरित्र ठीक नही है। वहीं उसकी बहन का भी चरित्र अच्छा नही है। आये दिन वीनू अपने मायके में ही रहना पसन्द करती है। अगर उसके गलत रास्ते पर चलने पर वह विरोध करता है तो वह फोन करके गुन्डों से धमकी दिलवाती है।