व्हाट्सएप पर तमंचा लहराया तो इनाम में मिली जेल

कानपुर देहात। आजकल युवकों में गलत तरीके से शोहरत हासिल करने का जुनून सवार है। इसी क्रम में थाना शिवली ज्योति गांव निवासी अनुज ने एक तमंचा लहराते हुए फोटो डाला था। किसी तरह से ये बात पुलिस की नजर तले आ गई। एसएसआई यतेंद्र यादव ने उसको गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद करते हुए जेल भेजने की करवाई की है।