अनिल श्रीवास्तव
ईमानदार पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बाद भी हरकत में नहीं आ रही उपरोक्त दोनों थानों की पुलिस
अज्ञात हत्या युक्त शवों का नहीं हो सका अब तक खुलासा
खाकी का वीर असोथर थाना अध्यक्ष खुलासे के नाम पर अंधेरे में चला रहा है तीर
फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में यदि अपराधों पर रोकथाम नहीं हुई तो और घटित घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो संबंधित थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का असर भले ही जनपद के 18 थानों में नजर आता दिख रहा हो किंतु असोथर थाना व हुसैनगंज थाना में उनकी कड़ी चेतावनी के बावजूद उपरोक्त थाना क्षेत्रों में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मालूम रहे कि असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम मऊ कटरा में विगत 12 मार्च को अज्ञात हत्या युक्त शव को बोरे में भरा हुआ निचली गंगा नहर में असोथर पुलिस ने बरामद किया था और वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कढीवा गांव के समीप स्थित नहर पुलिया के नीचे से बीते शनिवार को हुसैनगंज पुलिस ने भी एक अज्ञात हत्या युक्त शव को बरामद किया था किंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाना अध्यक्ष हुसैनगंज अज्ञात हत्या युक्त शव का शिनाख्त नहीं कर पाए है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक की गला दबा कर हत्या की जाने की पुष्टि हुई है जिसका तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा शिनाख्त नहीं की जा सकी है। गौरतलब बात तो यह है कि असोथर थाना क्षेत्र के प्रेम मऊ कटरा में स्थित निचली गंगा नहर में मिले अज्ञात हत्या युक्त शव का 23 दिन बीत जाने के बाद भी थाना अध्यक्ष असोथर शिनाख्त करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि अपने आप को खाकी का वीर समझने वाले उपरोक्त थाना अध्यक्ष अज्ञात हत्या युक्त शव का शिनाख्त नहीं कर सके है। गौरतलब बात तो यह है कि जब खाकी के वीर थाना अध्यक्ष असोथर ने अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाए हैं तो फिर अज्ञात हत्या युक्त शव की घटना का खुलासा कैसे कर पाएंगे। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के खौफ से बेखौफ उपरोक्त दोनों थाना अध्यक्ष हत्या युक्त शवों की शिनाख्त के नाम पर महज अंधेरे में तीर चला रहे है। आखिरकार कैसे अज्ञात हत्या युक्त शवों की शिनाख्त हो पाएगी और जब शिनाख्त ही नहीं हो पाएगी तो उपरोक्त दोनों हत्या युक्त शवों की घटनाओं का खुलासा कैसे हो सकेगा।