हाथ-पैर बंधे पड़ी मिली किशोरी, परिजन लगा रहे गैंगरेप होने का आरोप, पीड़ित परिजनो ने रामकुंड चौराहे पर मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन,पुलिस कर रही जांच

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के यहां बुधवार रात बारात आई थी। घर में खुशी का माहौल था। लोग नाच-गा रहे थे। द्वारचार और खान-पान होने के बाद रात करीब 12 बजे जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था। दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन और छोटा भाई भी जयमाल के स्टेज पर मौजूद थे। इसी बीच छोटी बहन वहां से गायब हो गई। जयमाला कार्यक्रम के बाद जब बहन नहीं दिखाई दी तो छोटे भाई ने उसे ढूंढना शुरू किया।  

और वही परिजन बारातियों के स्वागत-सत्कार में व्यस्त होने के कारण ध्यान नहीं दे पाए। और परिजनों ने सोचा कि घर के अंदर कहीं सो गई होगी। लेकिन छोटा भाई उसको ढूंढता रहा। इसी बीच वह घर के बगल वाली गली में पहुंचा । तो देखा की गली में एक टेंपो खड़ी थी। और टेंपो के अंदर से उसको आवाज सुनाई दी तो वह टेंपो के पास जाकर देखा। वहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गया। उसकी बहन के साथ दो युवक दुष्कर्म कर रहे थे। उसने जब शोर मचाया तो दोनों वहां से भाग निकले। 

जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गांव के ही 2 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म के बजाय केवल छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया। शादी के बीच परिजन उस समय कुछ नहीं बोले, लेकिन आज सुबह विदाई होने के बाद परिजनों ने रामकुंड चौराहे पर रेउसा-महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। और वही उपरोक्त मामले की जानकारी होने पर सुबह करीब 10 बजे रामकुंड चौराहे पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अम्बरीश गुप्त, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त, विहिप कार्यकर्ता शिवम हिमालय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन किया । तथा महमूदाबाद में रोड जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना पर महमूदाबाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा भी रामकुंड चौराहे पर पहुंचीं। 

जहां पर एसडीएम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अम्बरीश गुप्त सहित कई अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । जिसमें 2 युवकों पर किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया। वही एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों को जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही  किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। और वही महमूदाबाद पुलिस पीड़ित किशोरी को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही है। तथा उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल करते हुये अग्रिम कार्यवाही में लगी महमूदाबाद पुलिस ।