बांदा/कालिंजर। कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे से प्रतिदिन एक सैकड़ा से अधिक ओवरलोड बालू से लदे ट्रक गुजरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कालिंजर थाना क्षेत्र से लगे मध्यप्रदेश के धर्मपुर थाना क्षेत्र की तरफ से सतना की ओर जाते बालू से भरे ट्रक जो कि कालिंजर थाना पुलिस की मिली भगत से निकाले जाते हैं। इससे जहां प्रदेश को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं ओवरलोड मौरंग के परिवहन से सड़क चकनाचूर हो रही हैं। शाम होते ही बालू माफियाओं की लग्जरी गाड़ियां थाने के आस पास घूमने लगती है।
इसकी जानकारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक कालिंजर का सीयूजी नंबर लगाया गया जो बंद मिला वहीं थाने में तैनात अन्य स्टाफ ने बताया कि यदि किसी को आपत्ति है तो सीओ व पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सकता है वीडियो बनाकर भेज सकता है।