पुलिस अधीक्षक ने थाना नरैनी का किया वार्षिक निरीक्षण

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नरैनी थाना पहुंचकर वहां का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, थाना मालखाना, मेस व बैरिक आदि का जायजा लिया। थाना अभिलेखों को अद्यावधिक करने तथा विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशदिए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा थाना नरैनी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। प्रभारी निरीक्षक नरैनी को निर्देशित किया गया कि सारे अभिलेखों को अद्यावधिक कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर आये प्रार्थना पत्रों तथा उनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना, मेस, बैरिक तथा थाना परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया।साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना नरैनी को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाकर बातचीत की जाए ताकि त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्दों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधियों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।