राष्ट्रपति को पत्रकारों ने भेजा ज्ञापन उठाई मांग

बांदा। प्रदेश सहित कई प्रदेशो मे पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले और हत्या का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।पुलिस भी जनपदों के पत्रकारों खिलाफ मुक़दमा लिखने को आतुर रहती है।देश मे पत्रकारों के स्वतंत्रा का दमन न किया जाय इसी को लेकर  राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट ऐसोशियेशन ने पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है।

जिलाध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व मे पत्रकारो द्वरा भेजे गये ज्ञापन मे राष्ट्रपति से मांग की गयी है की बलिया के पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाय।अजीत ओझा व साथ मे अन्य गिरफ्तार पत्रकारों के परिवार को एक करोड़ का मुवाबजा दिया जाय। फर्जी मुक़दमा दर्ज कराने वाले अधिकारियों की जांच कराकर निलंबित किया जाय। पत्रकारों पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमो पर रोक लगाई जाय्। 

पत्रकार सुरक्षा का अयोग गठन कर लागू किया जाय।पत्रकारों के खिलाफ मुक़दमा लिखने से पहले जिले के डीएम, एसपी और पत्रकारों को जानकारी दी जाय। इस मौके पर केएस दुबे, मनोज गुप्ता,अनिल सिंह गौतम, संदीप तिवारी,सरोज त्रिपाठी,रोहित धुरिया,इलियास खान,प्रकाश गुप्ता,प्रदीप सिंह ,कुलदीप मिश्रा,नरेश निगम,रोहित सिंह,रवि यादव,इमरान खान आदि मौजूद रहे।