आजमगढ़ : सार्वजनिक स्थानों, पार्कों आदि की साफ सफाई करके आजमगढ़ नगर को साफ - सुथरा - सुंदर बनाने की कवायद में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज अम्बेडकर जयंती पर कुंवर सिंह उद्यान में विशेष सफाई अभियान चलाया,फिर अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अभियान में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पार्क में बिगत कई महीनों से पानी का लीकेज हो रहा जिससे पानी इकट्ठा हो कर सड़ रहा , बड़ी संख्या में मच्छर उत्पन्न हो रहे,और झाड़ झंखड भी उग आया है, लोगों ने जिम्मेदार लोगों को सूचना दिया,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,तो हमलोगों ने यहां भी अपना अभियान शुरू कर दिया है,इस पार्क में भी अब कई बदलाव दिखेंगे वह भी बिना किसी टेंडर व सरकारी धन लगाए ही , क्यों कि काम करने की हम लोगों की आदत है। आज के अभियान में प्रमुख रूप से उमेश सिंह गुड्डू,मनोहर प्रसाद, दीपक जायसवाल,शंकर प्रसाद,राजन अस्थाना,सुनील वर्मा,आर के गुप्ता,हिमांशु सिंह,नसीम अहमद,आर पी श्रीवास्तव,धनंजय अस्थाना, डॉ मन धीर जी,अमित कुमार,हर्ष प्रजापति, अमित कुमार गुप्ता,हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।