हाईकोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है बाहुबली मोरम ठेकेदार

अनिल श्रीवास्तव

कालिंद्री का सीना चीरने वाले मोरम ठेकेदार की गैर कानूनी कार्यशैली पर कब गरजेगा बाबा का बुलडोजर

मोरम घाट पर बाहुबली ठेकेदार का बोल रहा है बोल बाला नहीं दिख रहा है कोई रोकने वाला

जिला अधिकारी की सख्त चेतावनी के बाद भी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं संबंधित अधिकारी

फतेहपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी यमुना घाटों में मोरम खनन करवाने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि मोरम खनन में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित ठेकेदार का मोरम खनन का पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा। बुलडोजर बाबा के इस बड़े फरमान का भले ही समूचे प्रदेश में निर्देश लागू होता हुआ नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद के खागा तहसील के धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर यमुना घाट में उनके निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रानीपुर यमुना घाट में मोरम माफियाओं ने अपनी दबंगई के चलते सारी सीमाओं को तोड़कर कालिंद्री का सीना चीरने का काम करने में जुटे हुए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यमुना घाटों में मोरम खनन करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किए हैं कि यदि मोरम खनन करवाते समय कालिंद्री की जलधारा से छेड़छाड़ की गई तो उक्त ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी किंतु गैर कानूनी ढंग से मोरम खनन करने वाले रानीपुर यमुना घाट के ठेकेदार हाई कोर्ट और बुलडोजर बाबा के खौफ से बेखौफ होकर यमुना नदी से मोरम निकलवाने के लिए मशीनों को जलधारा में उतरवा दिया है। जलधारा में सुबह से लेकर देर रात तक मशीनें गरजती रहती हैं किंतु जनपद के खनन अधिकारी और उप जिला अधिकारी समेत थाना अध्यक्ष धाता और क्षेत्राधिकारी खागा मोरम खनन कराने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही करने के बजाय कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं। यदि मोरम ठेकेदार की मनमानी इसी प्रकार जारी रही तो कालिंद्री का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर यमुना घाट में मोरम खनन कराने वाले ठेकेदार का बोल रहा है बोलबाला आखिरकार नहीं दिख रहा है कोई रोकने वाला।