’अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने राज्यमंत्री औद्योगिक विकास को बताया कि जनपद सहारनपुर में आप की सरकार के सहयोग से वुडन हैंडीक्राफ्ट के लिए एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर निर्माणाधीन है, जिसके बराबर में वुडन क्लस्टर के लिए लगभग 250 बीघा जमीन खरीद ली गई है। कलस्टर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार सहयोग करें तो हमारा पूरा विश्वास कि आने वाले 5 वर्षों में जनपद से 5 गुणा यानी रु 1000 करोड़ से बढ़कर रु 5000 करोड़ का निर्यात हो सकता है। साथी ही इस उद्योग के लिए कच्चे माल (लकड़ी) की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र को रिजर्व करना चाहिए ताकि कच्चा माल उपलब्ध होता रहे साथ ही सहारनपुर में वन विभाग का वुड सेल डिपो का होना भी अति आवश्यक है।
साथ ही आरा मशीनों के लाइसेंस पर जो रोक लगी है उसको हटाना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट को यात्री हवाई पट्टी टर्मिनल की सौगात दी थी आपने घोषणा की थी कि सरसावा एयरपोर्ट सिविल पब्लिक के लिए शुरू होने से विदेशी ग्राहक सीधे सहारनपुर पहुंचेंगे और जनपद सहारनपुर के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा परंतु इसका संचालन अभी तक नहीं हो पाया है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया सरसावा एयरपोर्ट को जल्द से प्रारंभ करने हेतु अपने स्तर से संबंधित को आदेशित/निर्देशित करने का कष्ट करें।
अंबाला रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने हाईवे फैसिलिटी जॉन के स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र दर्शाया जाना चाहिए। क्षेत्र में वुडन हैंडीक्राफ्ट उद्योग के विकसित होने की बहुत ही प्रबल संभावनाएं हैं। साथ ही श्रम विभाग से संबंधित समस्याएं, कच्चे माल के रेटो पर बढ़ोतरी के संबंध में, मंडी शुल्क समाप्त किए जाने, औद्योगिक हाउस टैक्स लिए जाने, एमएसएमई उद्योग के लिए बॉयलर प्रदूषण, अग्नि, सुरक्षा विभागों की एनओसी के लिए इनका इंसपेक्शन थर्ड पार्टी एजेंसी से किए जाने की व्यवस्था, दिल्ली रोड बाईपास क्रॉसिंग पर दिल्ली रोड के दोनों और औद्योगिक विकास किए जाने, प्रदेश में सोलर प्लांट सिस्टम को बढ़ावा दिए जाने, जनपद के होजरी उद्योग को द्वितीय ओडीओपी के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने, इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली रोड पर पानी की निकासी की समस्या के संबंध में, जनपद सहारनपुर में प्लाईवुड इंडस्ट्रीज को विकसित किए जाने आदि समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।’
’इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सुशील सडाना, प्रदेश अध्यक्ष गुलशन नागपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच०एस० चड्ढा, कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, संरक्षक एंन० के० तलवार, उपाध्यक्ष नीरज माहेश्वरी, संजय कपूर, मदन लाल अरोड़ा, सुभाष मिगलानी, संजय गुप्ता, सरदार मनमोहन, सुरेश बजाज, विजय मदान, सुनील अरोड़ा, गौरव जैन, गौतम शंकर, राजीव चानना, प्रतीक मिगलानी, अमर गुप्ता, उमेश चोपड़ा, गौरव गाब, ए०के० जैन, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा, आशुतोष अरोड़ा आदि सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।