इस फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद कुमार, संध्या माणिक, प्रणव चक्रवर्ती, देवेश बेहरा, तान्या शर्मा, किरण गुप्ता, राजेश सिन्हा, राकेश नामदेव, राजेन्द्र सलिल, दिनेश केहरी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेम सोनी, सुषमा मिंज, ऑगस्टा मिंज, मीनाक्षी माणिक, पूजा गुप्ता, अर्चना, मास्टर वेदांश, अधर्व, कुंजीलाल, शोभित नेताम और संधारी देवांगम आदि हैं।
इस फिल्म की शूटिंग सरगुजा (छत्तीसगढ़) के निकटवर्ती इलाकों के साथ-साथ दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में की गई है। शाश्वत मूवी की नवीनतम प्रस्तुति के रूप में यह फिल्म बहुत जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म के गीतकार गोविंद मिश्रा और संगीतकार अंकित शाह हैं।