जिस पर उन्होंनें गम्भीरता से लेते हुये पुलिस महकमे को लगा दिया जिस पर कल्यानपुर थानाध्यक्ष अनुरूद्व कुमार द्विवेदी, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव व स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गौसपुर मोड़ के समीप एक्टिवा को रोका गया तभी उसमें सवार दो लोग भागने लगे तभी पुलिस व स्वाट टीम ने घेरा बन्दी करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने एक कुन्तल पांच सौ ग्राम गांजा, एक 315 बोर का तमंचा दो दो जिन्दा करतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया।
उन्होंनें बताया कि पकड़े गये गांजा तस्करों में आशीष तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, धीरू उर्फ विमल तिवारी पुत्र नोखे लाल तिवारी निवासी-सौंह थाना कल्यानपुर रजनीश उर्फ राजा दीक्षित पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा व राजभान सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी रसूलपुर थाना औंग शामिल हैं। उन्होेंने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी अन्तरजनपदीय गांजा तस्कर है। जनपद सहित आस-पास के जनपदों में भी गांजा तस्करी का काम करते है।