पुलिस टीम को किया एक लाख के नगद पुरस्कार से सम्मानित
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर एवं एसपी सिटी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से शहर की पॉश कालोनी अहमदबाद में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लाखों की नगदी, एक कार व भारी मात्रा में असलाह भी बरमाद किया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार तथा पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षे़त्र द्वारा 50 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एसएसपी ने बताया कि गत 3 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र के अहमदबाग में अज्ञात चोरों द्वारा तमंचे की नोक पर एक पेंट व्यवसायी पृथ्वीपाल सिंह के यहां दिनदहाड़े लूट की थी।
पॉश कालोनी में दिन दहाडे हुई डकैती का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुऐ अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार टीम के साथ-साथ क्राईम ब्रान्च को भी लगाया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से गत रात्रि को एक सटीम सूचना मिली कि वही गैंग किसी बडी लूट की वारदात करने के ईरादे से आरटिगा एवं वैगनआर गाडियो से सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। देर रात्रि में थाना सदर बाजार एवं क्राईम बा्रन्च की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गाडियो का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो को घेर लिया अपने को घिरता देख 06 बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग की गयी। अचानक हुई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेन्द्र सिंह एवं क्राईम ब्रान्च से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गये। फिर भी पुलिस पार्टियो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमशो की घेराबंदी करके काउन्टर फायरिंग करते हुए 05 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जिनमे 03 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। सभी घायलो को इलाज हेतु जिला अस्तपताल रवाना किया गया मौके से लाखो रूपये कैश, डॉलर व अरटिगा कार, वैगनआर कार, भारी मात्रा में अस्लाह, जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए है।
पुलिस पूछताछ में विकास शर्मा ने बताया कि 2015 में घन्टाघर एलएक्स सिनेमा का मेनेजर था। वादी प्रथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा मालिक के मित्र थे मेरे से भी उनका परिचय हो गया था। यह नोकरी छोडने के बाद मैने एक फाईनेंस पर वैगनआर गाडी खरीदकर नोएडा में ओला कैब में चलाई वही विकास शर्मा भी अपनी अर्टिगा गाडी चलाता था मेरे उपर करीब 10 लाख का कर्ज था। इस बारे में मैने विकास शार्मा को बताया कि सहारनपुर में पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है घर में केवल पति एवं पत्नी रहते है अगर वहा लूट की घटना की जाये तो काफी माल मिल सकता है। अभियुक्त विकाश शर्मा इसके लिये तैयार हो गया। इस घटना को अंजाम देने के लिये अपने गॉव के अन्य 04 शातिर बदमाशो को भी तैयार कर लिया। घटना से करीब 15 दिन मै एवं विकास अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर आया था। योजना के मुताबिक दिनांक 03.04.2022 को 06 बदमाश अर्टिगा एंव वैगनआर कार से सवार होकर सहारनपुर पहुचे तथा सब्जी मण्डी पर गाडी खडी कर पैदल अहमदबाग कालोनी में पृथ्वीपाल के घर घुसकर लूटपाट की घटना की और गाडियो से सवार होकर भागने में सफल रहे। आज भी हम कही और घटना के इरादे से आये थे तो पुलिस से मुठभेड हो गयी और हम पकडे गये। अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस गैंग का सरगना ध्याना गुर्जर थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात डकैत है जिसका भारी आंतक है।
’गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सदर हरेन्द्र पाल सिंह, एसआई जयवीर सिंह स्वाट टीम, अजब सिंह प्रभारी सर्विलांस, अजय गौड प्रभारी अभिसूचना विंग, आरक्षी मनोज कुमार सदर बाजार, सोनू राणा, विकास चारण, विनित मलिक, धर्मेन्द्र सिंह के अलावा आरक्षी धीरेद्र, कपिल, संजीव, अरूण राणा, अंकुर, अमरदीप शामिल रहे।