अनियंत्रित कार ने मोपेड सवार को मारी टक्कर बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

अतरौलिया आजमगढ़ । अनियंत्रित कार ने मोपेड सवार को मारी टक्कर, कार खाई में पलटी,बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। बता दे कि 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर दिन में 10:30 बजे के करीब अंबेडकर नगर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित कार ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी तथा कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पार कर गड्ढे में पलट गई,जिसमे कर के पचखडे उड़ गए।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सभी 5 लोग सवार थे एयर बैग खुल जाने की वजह से सभी लोग सुरक्षित है वही मोपेड सवार गोनई गौड़ पुत्र सत्तू उम्र 70 वर्ष तथा शंभू कुमार पुत्र कुमार उम्र 60 वर्ष निवासी जमीन नंदना थाना अतरौलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोपेड सवार ने हेलमेट लगा रखा था इसलिए उनको भी चोट कम लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार जिसका नंबर यूपी42Y5100 जैसे ही 100 शैय्या अस्पताल के पास पहुंची जहाँ दो मोटरसाइकिल सवार सड़क पार कर रहे थे और कार अनियंत्रित होकर मोपेड सवार को जोरदार टक्कर मार दी तथा डिवाइडर से टकराते हुए कार खाई में जा पलटी। समाचार लिखे जाने तक कार सवार लोगों का पता नहीं है वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 100 शैय्या अस्पताल के पास एक गोल चक्कर बनाना चाहिए यहां एक्सीडेंटल स्पॉट बन गया है आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होता रहता है और लोगों की मौत भी होती रहती है लेकिन प्रशासन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।