सुप्रसिद्ध मां संकटा देवी विख्यात मंदिर में वार्षिक मेले का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन कर , उद्घाटन विधायक आशा मौर्या ने किया

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में सुप्रसिद्ध सिद्धिदात्री मां संकटा देवी मंदिर के विख्यात वार्षिक मेले का शुभारंभ शनिवार की रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन कर किया गया । और वही विधानसभा 151 महमूदाबाद से नवनिवार्चित विधायक आशा मौर्या के साथ प्रमुख महानुभावों ने सामूहिक पूजन के बाद फीता काटकर वासंतिक नवरात्र पर लगने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ किया गया । और मंदिर के मुख्य पुजारी पं. पुरुषोत्तम मिश्र तथा सुरेश मिश्र ने पूजन संपन्न कराया। 

तथा मां संकटा देवी मंदिर में बासंतिक नवरात्र पर लगने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले के उद्घाटन के बाद स्थानीय विधायक आशा मौर्या ने संकटा मां के दरबार में अपना मत्था टेंका। और वही उपरोक्त कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जनपद में नैमिषारण्य के बाद संकटा देवी मंदिर की श्रद्धालुओं में भारी आस्था है। और वही उन्होंने कहा कि इस आस्था के केंद्र के विकास के लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने मंदिर विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने भारतीय नव संवत से शुरू होने वाले मेले को विस्तार रूप देने की बात कही।  

और आज के दिन की जुड़ी उपलब्धियों को स्वामी दयानंद सरस्वती तथा झूलेलाल, डा. हेडगेवार के जन्मदिन की चर्चा भी की। तथा कार्यक्रम में पधारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अम्ब्रीष गुप्त ने मंदिर विकास के लिये हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। और प्रबंध समिति के संरक्षक लालता प्रसाद जायसवाल , डा. ए मणि मिश्रा, अध्यक्ष आरके वाजपेयी, राजकुमार वर्मा, आरजे वर्मा, लेखा गुप्ता, सोनी जायसवाल, शिवदास पुरवार, प्रतिभा सिंह, रमा कश्यप, उमेश वर्मा, कृतार्थ मिश्र, त्रिलोकीनाथ मौर्य, अशोक नाग, ज्ञानसागर गुप्त, शिवम विक्रांत , विशाल गुप्त, शिवनाथ जायसवाल , महाराज सिंह आदि लोगों के द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । 

और वही अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन अनूप सूरज के द्वारा किया गया । तथा मेला उद्घाटन के मौके पर रेउसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, अंकुशराज विश्वकर्मा, कमलेश तिवारी, सीपी तिवारी, सुनील सिंह, मोहन प्रसाद बारी, चंद्रभूषण शुक्ल, चक्र सुदर्शन पांडेय, राजीव मौर्य , सीपी निगम, सहित सैकड़ों माँ के भक्त उपस्थित हुये । और नवरात्र के दूसरे दिन भी देवी माँ के भक्तों ने शक्ति स्वरूपा दुर्गा के द्वितीय ब्रम्हचारिणी स्वरूप का पूजन-अर्चन विधि विधान से मंदिरों व घरों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया । 

और संकटा देवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां की पूजा की। और भक्तों ने अपने पाल्यों का मुण्डन संस्कार आदि सम्पन्न कराया। और नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को संकटा देवी मंदिर , दुर्गा मंदिर, कालिका देवी मंदिर , काली मंदिर आदि मंदिरों  पर भक्तों का आवागमन रहा। और वही भक्तों ने देवी मां का पूजन अर्चन करते हुए अपने पाल्यों का अन्नप्रासन व मुंडन संस्कार सम्पन्न कराया। माँ संकटा देवी मंदिर में सुबह से दूर दराज से आने वाले भक्तों का सिलसिला शुरू हो गया ।