दिनांक- 08/04/22 को प्र0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय हमराह बैंक चेकिंग मे सैदवारा बाजार मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 103/2022 धारा 306,376,328,120बी भादवि 67 ए एक्ट थाना रानी की सराय आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त बेलइसा चौराहा के पास मौजूद है कही जाने की फिराक में है, इस सूचना पर तत्काल प्र0नि0 मय हमराह द्वारा बेलइसा चौराहा पहुँचे कि एक व्यक्ति दुकान के पास खड़ा होकर साधन का इंतजार कर रहा था, पुलिस बल द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुर्यभान यादव पुत्र रामकेर यादव निवासीग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया जिसे समय करीब 12.25 बजे पुलिस हिरासत में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
रेलवे ट्रैक पर युवती का शव बरामद के सम्बन्ध में युवती को अश्लिल फोटो बनाकर भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रानी की सराय आजमगढ। वादी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरी बहन जो बाबा विश्वनाथ डिग्री कालेज नीबी से B.Ed पढ़ाई कर रही थी । जिसको सूर्यभान यादव पुत्र रामकेर यादव व विवेक गौड़ उर्फ खलिहर पुत्र सिहांसन गौड़ द्वारा करीब एक महीना पहले कालेज से घर जाते समय नमकीन खिलाकर, वेहोश कर, अश्लील फोटो बना कर वायरल कर दिया गया, जिससे क्षुब्ध होकर दिनांक 07.04.22 को मेरी बहन द्वारा नीबी ग्राम रेलवे क्रासिग के पास ट्रेन के आगे कुदकर आत्म हत्या कर ली गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/22 धारा 306 भादवि व 67 ए आईटी एक्ट बनाम 1.सूर्यभान यादव पुत्र रामकेर यादव 2. विवेक गौड़ उर्फ खलिहर पुत्र सिहांसन गौड़ ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में 376,328,120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।