कस्बा अकबरपुर में बीते मंगलवार और फिर बुधवार को हुई उपरोक्त घटनाएं ये बताने के लिए काफी है कि अकबरपुर कस्बा में जाति विशेष के युवक हरमखोरी पर उतारू है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना कि यदि घटनाएं होती रही तो लोगों का धैर्य जवाब दे जाएगा। जबकि जिले के रसूलाबाद में भी छेड़खानी से परेशान किशोरी द्वारा भी मौत को गले लगाया जाना चिंता की बात है।
जबकि शिवली के रैपाल पुर में अज्ञात कारणों से बुधवार को सोनम 15वर्ष द्वारा फांसी लगा लेने में अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि अकबरपुर में हुई दोनो ही घटनाओं में आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस गस्त सक्रिय की जा रही है।