प्रभारी निरीक्षक ने न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर लगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर व लगेज एक्सरे मशीन को चेक कर न्यायालय परिसर, न्यायालय चौकी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी लेने/ सामान चेक करने के बाद ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति देने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुए ड्यूटी का निर्वहन सतर्कता पूर्वक करने के लिए भी निर्देशित किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर का भ्रमण
गोंडा ।पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह कोतवाली नगर द्वारा पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा न्यायालय सुरक्षा व सत्र न्यायालय बंदी गृह में लगे पुलिसकर्मियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की।