उन्होंने बताया कि आग रह-रहकर भड़क रही है और पेपर मिल में रखे रसायन के ड्रमों में आग लगने की वजह से ड्रम तेज आवाज के साथ फट रहे हैं। पेपर मिल में लगी आग के चलते आसमान में काला धुआं छाया हुआ है। वहीं सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में मंगलवार सुबह झुग्गियों में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सिंह ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 20 झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
नोएडा की पेपर मिल में भीषण आग
नोएडा : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेपर मिल में मंगलवार सुबह भीषण आग गई। दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रह रही हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक इलाके में सूची पेपर मिल में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां बुलाई गई हैं।