स्कूल चलो अभियान अंतर्गत बच्चो द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

ब्यूरो , सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपद की तरह जनपद सीतापुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया। तत्क्रम में शिक्षा निदेशक बेसिक व अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ०प्र० के निर्देश के अनुपालन में  सं०वि० महमूदाबाद के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें महमूदाबाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारम्भ किया गया । और उपजिलाधिकारी द्वारा कक्षा 01 के नव प्रवेशी बच्चों का रोली तिलक लगाकर मार्ल्यापण करते हुए प्रवेश हेतु स्वागत किया। और वही महमूदाबाद खण्ड शिक्षाधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को कॉपी, पेन्सिल व फल वितरित करते हुए उत्साहित किया गया । इस रैली में संदीप वर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष, पुनीत वर्मा महामंत्री, शबाना खान प्र०अ०, शकील अहमद व्यायाम शिक्षक, पीयूष वर्मा ए०आर०पी०, शशिकांत भारती सं० मंत्री सहित भाजपा कार्यकर्ता सी०पी० निगम, पीयूष वर्मा आर०एस०एस० खण्ड कार्यवाहक बिसवॉ, उमेश वर्मा सभासद एवं विद्यालय स्टॉफ सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए  ।