महमूदाबाद में भी ईंट-भट्ठों पर प्रशासन हुआ सख्त ,चार भट्ठों पर भरवाया गया पानी
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्ठों पर प्रशासन की निगाहें लगातार टेढ़ी होती जा रही हैं। और क्षेत्र के चार ईंट भट्ठों पर पहुंची तहसील व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने भठ्ठे बंद करवाने की दी चेतावनी और फायर बिग्रेड की मदद से ईंट-भट्ठों पर चलवाया पानी । तथा वही महमूदाबाद में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पंकज शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रीती सिंह, मोहम्मद गुफरान समेत कई अन्य अधिकारी कर्मचारी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में संचालित चमन ब्रिक फील्ड, गुरुदीन ब्रिक फील्ड, माँ वैष्णो ब्रिक फील्ड पर पहुंच कर । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व तहसील प्रशासन ने इन भट्ठों को बंद करने की चेतावनी देते हुए फायर बिग्रेड की मदद से पक रही ईंटों में पानी भरवा दिया। एवं महमूदाबाद तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जनपद के सभी ईंट-भट्ठों की जांच की जा रही है। और जो ईंट भट्टे अवैध रूप में पाए जा रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द बंद करने की नोटिस जारी की जा रही है। जिन ईंट-भट्ठों को नोटिस दी जा चुकी है। और वे भट्ठे बंद नहीं किए जा रहे हैं । जिससे उन ईंट-भट्ठों को सख्ती से बंद कराने का कार्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व तहसील प्रशासन की ओर किया जा रहा है। और जनपद में सभी अवैध रूप से चलने वाले ईंट-भट्ठों की सघन जांच की जा रही है। और अवैध तरीके से जनपद में कहीं भी कोई ईंट-भट्ठा चलने नहीं दिया जाएगा।