दरअसल, वायरल वीडियो में बच्ची को पकड़ने के अंदाज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस को देबीना बनर्जी का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। फैंस देबीना बनर्जी को समझा रहे हैं कि उनकी बेटी कोई खिलौना नहीं है। इतनी लापरवाही करना देबीना बनर्जी के लिए ठीक नहीं। कई लोग लिख रहे हैं कि सिलेब्स रील्स बनाने के चक्कर में यह भी ध्यान नहीं देते कि उन्होंने बच्चे को पकड़ा कैसे है। एक यूजर ने कमेंट किया है, आपको पता है कि आपके बच्चे के लिए क्या सही है लेकिन नवजात बच्चे को इस तरह से पकड़ना डरावना है।
एक और कमेंट है, सिलेब्स रील्स बनाने में इतने बिजी हैं कि बच्चे को पकड़ने का बेसिक तरीका भी फॉलो नहीं करते। एक और यूजर ने लिखा है, बच्चे को लापरवाही से पकड़ा है। वही एक ने तो ये वीडियो देख लिखा, आपकी इस हरकत के लिए मै आपको अनफॉलो कर रही हूँ। इसी तरह से कमेंट मे लोग एक्ट्रेस की इस हरकत पर भड़के हुए नजर आ रहे है। बता दे, देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। देबीना अक्सर बच्ची को सीने से लगाए या लोरी सुनाते वीडियोज फोटो शेयर करती रहती हैं। लोग उनको काफी प्यार भी देते हैं। लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया।