वृद्धा पेंशन पेंशन धारकों को शिविर लगाकर आधार से लिंक कराया गया
मऊ जनपद के कोपागंज खंड विकास मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण द्वारा वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को आधार लिंक कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब सौ से अधिक पेंशन लाभार्थियों का आधार से लिंक कराया गया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी जगदीश यादव ने कहां कि जिन वृद्धा पेंशन लाभार्थियों का आधार से लिंक नहीं कराया गया है वे अगले किस्त के पेंशन नहीं ले सकते। कहां कि सभी लाभार्थियों को न सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर आधार को अपलोड करना होगा, बलिक पेंशन वाले खाते से संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार विवरण की छाया प्रति जमा भी करनी होगी। कहां कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है । शिविर में एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी दर्जनों ग्राम प्रधान और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद थे।