दहेज की प्रथा

बेटे वालों को समझाए कौन

सही गलत का रास्ता दिखाए कौन

बहू पढ़ी मिल जाती है बेटे के बराबर की

बेटी वालों जो खर्च हुआ ,वो बतलाए कौन

बेटे की आपने कीमत लगा ली

बेटी के बाप ने बच्ची की शादी में 

पूरी उम्र भर की कमाई लगा दी

लेकिन बेटे वालों को फिर भी

हमेशा मिला जो शादी में लगता है कम

बेटी के बाप बराबर हिम्मत रख सके

ये नहीं दहेज के लोभियों में कहाँ है दम

बेटी वालों का घर भी खाली,पेट भी खाली 

कौन लगाए इस पर मरहम

अरे दहेज लेने वालो

कुछ तो करो इन पर तुम रहम ।


करमजीत कौर,शहर-मलोट

जिला-श्री मुक्तसर साहिब,पंजाब