मुजफ्फराबाद : मुजफ्फराबाद में सामाजिक संस्था राष्ट्रीय राईन युवा जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। मुजफ्फराबाद आरोग्यम हैल्थ केयर स्थित में आयोजित रक्तदान शिविर का आरंभ राष्ट्रीय राईन युवा जागृति मंच अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस राईन ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी की जान को बचाया जा सकता हे। इस कार्य में लगे लोग भाग्य शाली होते है कि उन्हें सेवा का अवसर मिल रहा है।
रक्त दान करने वाले लोग शिविर आरंभ होने से पहले ही पहुंचने लगे थे। वही चौकी प्रभारी अमित नागर ने कहा ऐसे नेक काम करने से दिल को सकून मिलता है और ऐसे काम हमे किसी कि जाति याँ महजब देखकर नही करना चाहिऐ रक्तदान सहेत के लिए भी बहुत लाभदायक होता है डा. मुकर्रम अली, डा. अरशद मालिक, नवाब मालिक, ब्लड प्रभारी अफजल खान, विपिन शर्मा, बाबा फरीद, महताब अली, नितिन शर्मा, अंकित कश्यप, चौकी प्रभारी अमित नागर, अब्दुल बारी राईन आदि की टीम ने संपूर्ण जांच के बाद रक्त संग्रह कराया।
40 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इन सभी लोगों द्वारा ही रक्तदान किया। इस अवसर पर मौलाना शमीम अहमद ग्राम प्रधान पति मुजफ्फराबाद, डा. अशोक कुमार सीएससी प्रभारी मुजफ्फराबाद, कमरू ठेकेदार, मा. सादिक, अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस राईन मौजूद रहे।