शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने गोष्ठी के लिए मंत्री से मांगा समय

बांदा। जिले से गए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ पहुंचकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से शुक्रवार को उनके आवास मे मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। उन्हें पत्र देकर बॉदा /हमीरपुर मे आयोजित होने वाली शिक्षक उन्नयन गोष्ठी के लिए तिथि व समय की मांग की है। मंडलीय अध्यक्ष विद्याभूषण पटेल ने बताया कि मंत्री संदीप सिंह ने अपने पीआरओ से तिथि उपलब्ध कराकर शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा है। मुलाकात के समय विद्या भूषण सिंह पटेल, जिला सहसंयोजक अभिषेक सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।