इसके अलावा खबरों की मानें तो प्रोजिक्युशन ने कोर्ट में बहुत ही शॉकिंग मटेरियल बतौर एविडेंस जमा किए हैं जो कि अरमान कोहली के मोबाइल फोन से बरामद हुए हैंl इसके चलते अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स के नेटवर्क का लिंक भी बनता हैl अरमान कोहली ने कई कलाकारों के साथ काम किया है।
अरमान कोहली मुंबई के आर्थर रोड जेल में पिछले वर्ष से बंद है। अरमान कोहली सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी और एलओसी कारगिल में भी नजर आ चुके हैं। वहीं वह टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। अरमान कोहली को जेल में बंद हुए 9 महीने हो गये है और वह लगातार जमानत पाने का प्रयास कर रहे है।