अरमान कोहली की ड्रग्स मामले में फिर खारिज हुई जमानत याचिका

अरमान कोहली की ड्रग्स मामले में एक बार फिर जमानत याचिका खारिज हो गई है। अरमान कोहली को पिछले वर्ष अगस्त में 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से ड्रग्स उनके घर से छापामारी के दौरान बरामद किया गया था। अब एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी है। विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, 'प्राथमिक दृष्टया यह दिखता है कि आरोपी अरमान कोहली सह-आरोपी के साथ ड्रग्स ट्राफिकिंग मामले में संलिप्त थे। यह आरोप की बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है, इससे मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि आरोपी की मामले में जिस प्रकार की संलिप्तता है है, वह बहुत ही गंभीर है। इसके चलते मामले में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती।'

इसके अलावा खबरों की मानें तो प्रोजिक्युशन ने कोर्ट में बहुत ही शॉकिंग मटेरियल बतौर एविडेंस जमा किए हैं जो कि अरमान कोहली के मोबाइल फोन से बरामद हुए हैंl इसके चलते अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स के नेटवर्क का लिंक भी बनता हैl अरमान कोहली ने कई कलाकारों के साथ काम किया है।

अरमान कोहली मुंबई के आर्थर रोड जेल में पिछले वर्ष से बंद है। अरमान कोहली सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी और एलओसी कारगिल में भी नजर आ चुके हैं। वहीं वह टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। अरमान कोहली को जेल में बंद हुए 9 महीने हो गये है और वह लगातार जमानत पाने का प्रयास कर रहे है।