विभागीय जांच उपरांत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा लेबर इंस्पेक्टर के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे गए। इसी क्रम में सीमा देवी पत्नी राहुल प्रजापति निवासी खुटला शहर बांदा ने शिशु लाभ योजना के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर श्रम विभाग से लाभ पाने के लिए चक्कर काट रही है। विभागीय कर्मचारी के द्वारा अनुदान प्राप्ति के लिए लवलेश पटेल ठेका लेकर अग्रिम भुगतान लेकर कार्य को पूर्णतया कराने का अधिकारियों के नाम पर मांग की।
श्रम विभाग में पंजीकृत विद्या देवी पत्नी रामबहोरी प्रजापति निवासी मोहल्ला खुटला शहर बांदा के द्वारा भी विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कन्या विवाह अनुदान प्राप्त करने के लिए विभागीय कर्मचारियों के द्वारा पैसे की मांग की बात कही गई है। पीड़ित पक्ष ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय आकर शिकायती पत्र दिया है। जिलाधिकारी ने उप श्रम आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल को जांचकर संबंधित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।