जिले में मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण का शुरू

पीएचसी हनुमान नगर भीटी से हुई शुरुआत 

मऊ जनपद में मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारम्भ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ब्रिजेश कुमार यादव के द्वारा हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी (यूपीएचसी) पर पोलियो ड्राप पिलाने के साथ किया गया। इसके अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत किन्हीं कारणवश टीकाकरण से छूटे शिशुओं और गर्भवती के लिए यह विशेष सत्र लगाकर उन्हें लाभ देने की शुरुवात की गई है,  यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। 

सीएमओ डॉ श्याम नरायन दुबे ने बताया 07 अप्रैल से आगमी सात दिन के लिये शुरू मिशन इंद्रधनुष अभियान के 4.0 दूसरे चरण की शुरुवात हो गई है। इसके तहत पूरे जनपद से 12,104 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह गर्भवती महिलाओं के लिये टीटी टीकाकरण के लिये 2,844 महिलाओं का लक्ष्य है। इसमें 1,738 सत्रों के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ जिले के केवल ग्रामीण क्षेत्र के जापानी बुखार (जेई) टीकाकरण के अभियान की भी शुरुआत हो गई है।  

डीआईओ डॉ बीके यादव ने बताया कि पोलियो या पोलियोमेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो गंदगी में पनपने वाले पोलियो वायरस से होता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है, उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है। अजन्मे शिशु को टेटनस इनफेक्शन से बचाने के लिए गर्भावस्था के दौरान टेटनस टॉक्साइड (टीटी) टीका लगाया जाता है। टेटनस एक जानलेवा बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। टीटी के टीके के जरिये इससे आसानी से बचा जा सकता है। यह टेटनस जीवाणु (बैक्टीरिया) आमतौर पर मिट्टी और धूल में पाया जाता है और खुले घाव के जरिये शरीर में प्रवेश कर लेता है। 

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेकं राय, यूनिसेफ के डीएमसी सौरभ सिंह, यूएनडीपी के कामाख्या मौर्य, देवेंदर यादव, अर्बन कोआर्डिनेटर के साथ सुमित तथा प्रवीण आदि उपस्थित रहे।