हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि वह मजबूती दिखाना चाहते थे क्योंकि आईपीएल काफी मुश्किल है और वह ऐसे ही मलिक जैसे युवा तेज गेंदबाज को नहीं जाने दे सकते। उन्होंने कहा, 'पूरे सम्मान के साथ, मैं ऐसे ही किसी युवा तेज गेंदबाज को नहीं जाने दूंगा। आईपीएल कठिन है इसलिए मैंने मजबूती दिखाने की कोशिश की।'
हार्दिक के सिर पर बाउंसर लगते ही नताशा का रिएक्शन वायरल होने लगा। हालांकि हार्दिक ने उमरान से इसी ओवर में इसका हिसाब बराबर कर लिया। गुजरात के कप्तान ने उमरान के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर ताबड़तोड़ अंदाज में लगातार दो चौके जड़ दिए। उमरान मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट चटकाए। हार्दिक ने 42 गेंदों पर 50 रनों की धीमी पारी खेली और इसके लिए उनका काफी आलोचना भी हो रही है। इस मुकाबले में हार्दिक ने एडेन मार्करम की गेंद पर 86 मीटर का लंबा छक्का लगाकर आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। वह आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं।