मोहित सैनी नगली ने बताया कि थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो के लिये यह शिविर आयोजित किया गया है जनपद सहारनपुर में 112 ऐसे बच्चे है जो इस बीमारी से पीड़ित है और उनको रक्त की कोई कमी ना रहे यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है इसलिय आज हम गर्व की अनुभूति हो रही है।
रक्तदाता मुस्तकीम ने बताया कि उन्होंने थैलासीमिया बच्चे की मदद करने के लिये अपना पहला रोजा तोड़ते हुए रक्तदान कर दिया और किसी की मदद करना ही अल्लाह की असली इबादत है।
कोर्डिनेटर नवनीत सैनी व उदयवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में जो भी रक्त एकत्रित किया गया है वो रक्त इन बच्चो को बिना किसी प्रतिस्थानी व प्रोसेसिंग फीस दिए बिना उपलब्ध करवाया जाएगा, मानवता की इस महान सेवा के लिये सभी को आगे आकर अपनी आहुति अर्पित करनी चाइये।
संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर में चिलकाना के हर एक रक्तवीर का अमूल्य योगदान है। हम सभी इस महान रक्तदान शिविर के साक्षी बन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे है।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रक्तदान करने वालो में विवेक सैनी, गुरमीत सैनी, सन्नी सैनी, अरविंद शास्त्री,अंकित काम्बोज,अजीत सिंह,अर्जुन,विनोद, अनुज कुमार,सजंय, मनोज,संदीप,पराग, जसविंद्र, मुस्तकीम,जुनैद,पुष्पेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।