पूरे जनपद में बलिया बंद का व्यापक असर रहा नहीं खुली एक भी दुकानें

अगर खबर छापना गुनाह है तो हम गुनाहगार हैं 

बलिया।पत्रकारों को पेपरलीक मामले में जेल भेजे जाने के बिरोध में बलिया बंद के आह्वान पर  जिला मुख्यालय समेत बांसडीह नगर ,बैरिया,रेवती मनियर,बेरुआरबारी, सुखपुरा, सिकंदर पुर,बेल्थरारोड, नगरा,रसड़ा, चितबड़ागांव,फेफना सहित आसपास के दुकानदार ब्यापारियों ने बंदी का समर्थन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सफल बनाने के पत्रकारों संग बंदी को सफल बनाया।बांसडीह बड़ी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना में भी बैठे रहे ।बंद का आलम यह रहा कि सुबह से ही दुकानदार अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखा। पत्रकारों संग ब्यापार मंडल के सदस्यों ने भी नगर में घूम कर बंद को सफल बनाया।इस बंद के समर्थन में आसपास गांव चट्टी के छोटे छोटे दुकानदारों का भी पूर्ण समर्थन मिला। बैरिया में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों संग बंदी के लिए अनुनय विनय भी किया और दुकानदार अपने दुकान स्वेच्छा से बंद रखा। बलिया शहर में बंद को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहन को बलिया पुलिस ने  बंद को विफल करने के प्रयास में प्रचार वाहन को रोका गया जहाँ पत्रकारों से पुलिस की बहस भी हुआ। जनपद सभी छोटे बड़े बाजारों में पत्रकारों के समर्थन में संपूर्ण बंदी रहा।