वहीं गुरूवार की देर शाम कोतवाली के काजीपुर समापुर गांव मे पूर्व प्रधान विन्देश्वरी सरोज के घर के समीप मडहे मे आग लग गयी। आगजनी मे देा बाइक सहित मडहे मे रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मडहे मे बंधी पीड़ित की एक गाय भी आग की चपेट मे आ गयी। गंभीर रूप से झुलसी गाय का पशुधन विभाग द्वारा इलाज चल रहा है। आगजनी की सूचना पर शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
आगजनी मे फसल व गृहस्थी के सामान हुए खाक
लालगंज, प्रतापगढ़। आकस्मिक आगजनी की अलग अलग घटनाओं मे फसल समेत गृहस्थी के सामानों मे भारी क्षति हुई है। लालगंज कोतवाली के ढकवा पूरे बीरबल मे सार्टसर्किट से गेहूं की तीन बीघा खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी। गांव के तौफीक, रफीक, असफाक, इकबाल आदि के खेत मे लगी आग को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिग्रेड तथा ग्रामीणों ने जमकर मशक्कत की।