हथियारों से लैस हमलावरों ने गौ सेवक को मारी गोली, मौत

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गौशाला के जमीनी विवाद को लेकर एक गौ सेवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है । घटना को अंजाम देकर हथियारों से लैस हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग इलाके की है जहां देर रात हथियारों से लैस हमलावरों ने गौशाला पर हमला कर दिया। 

जिसमें हारून नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने हत्या से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं पीड़ित परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 पुलिस ने नामजदगी के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। अभी तक गौशाला की जमीन को लेकर विवाद का मामला ही सामने आ रहा है। दरअसल पांचली बुजुर्ग के बाहर जंगल में गौशाला बनी है। इसी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में कई और एंगल पर भी जांच कर रही है।