लखनऊ विश्वविद्यालय में जारी हुआ वीसी केयर फंड के लिए आवेदन फार्म

डाउनलोड कर डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस में करना होगा जमा

लखनऊ। कमजोर तबके के स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल ऐड देने के मकसद से वीसी केयर फंड की शुरुआत 8 अप्रैल को की गई थी। इसके तहत प्रति स्टूडेंट 50 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद मुहैया कराने का मकसद था। सोमवार को विश्वविद्यालय ने आवेदन फार्म भी जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन जमा कर सकते है। एलयू की डीन स्टूडेंट वेलफेयर पूनम टंडन ने बताया कि स्टूडेंट्स को आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। फार्म को भरकर डिपार्टमेंट के डीन और एचओडी के माध्यम से फारवर्ड करवाना होगा। इसके बाद आवेदन फार्म को डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ऑफिस में जमा करना होगा।