सपा के प्रतिनिधिमंडल मिले सरकारी उत्पीड़न के पीड़ित परिवार से
मऊ जनपद के ब्लाक कोपागंज के ग्राम अल्ली पुर के निवासी मास्टर अनिल यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सरकार द्वारा फर्जी तरीके से जेल में निरुद्ध लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता और पीएचडी छात्र डॉ अनिल मास्टर के परिजन से मिलने प्रतिनिधि मंडल उनके पैतृक गांव अल्लीपुर कोपागंज जनपद मऊ पहुँचा।जहाँ उनके परिवार से मिला और प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को भरोसा दिलाया की अनिल मास्टर का मुकदमा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के देख रेख में अच्छे से अच्छे वकील से होरहा है जल्द से जल्द न्याय मिल जाएगा और समाजवादी पार्टी परिवार की हर सम्भव मदद करेगी। प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव जी, श्री दारा सिंह चौहान जी(विधायक घोसी),श्री राजेन्द्र कुमार जी(विधायक मुहम्मदाबाद), श्री अल्ताफ अंसारी जी(राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सपा),श्री रामजतन राजभर जी (पूर्व विधान परिषद सदस्य), (श्री तय्यब पालकी -चेरमेंन मऊ) श्री शैलेंद्र यादव साधु जी (पूर्व जिलाध्यक्ष सपा) कुद्दूस अंसारी जिला महासचिचिव, हाजी इरफान, लालचन्द ययदव, सीता रामकुशवाहा, विनीत कुशवाहा, चंद्रमणि यादव, अमरेंद्र बहादुर यादव, अप्पू मौरीया, रामदरश यादव, रामविलास यादव,अशोक यादव, के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।