एक्टर ने बताया कि कैसे रोल दिलाने के नाम पर उनसे न्यूड तस्वीरें मांगी गईं थीं। आपको बता दे, ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि इश्कबाज, बेहद 2 और श्लाल इश्क जैसे शोज में लीड रोल प्ले करने वाले अंकित सिवाच है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है। बता दे, यूपी के मेरठ से आने वाले अंकित ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था।
करियर के अपने शुरुआती अनुभवों को याद करते हुए अंकित ने बताया कि अपने खराब अनुभवों के चलते उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग, दोनों को ही छोड़ने का मन बना लिया था। अंकित ने कहा कि वह हैरत में पड़ जाते थे जब सीरियल्स में रोल देने के नाम पर उन्हें अजीब पार्टियों में बुलाया जाता था। एक्टर ने कहा कि उन्हें पहले लगता था कि हर कोई उच्छा होता है, इसलिए ऐसी चीजों को नजर अंदाज कर देते थे। एक घटना का जिक्र करते हुए अंकित ने कहा कि जब उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं और वह शॉक्ड रह गए थे।
एक्टर ने आगे बताया, मेरे साथ ऐसे भी वाकये हुए जब मुझसे मेरी बिना कपड़ों वाली तस्वीरें भेजने को कहा गया। मुझे उन पार्टियों में बुलाया जाता था जिनसे काम से कोई लेना देना नहीं था। ये एक तरह का हैरासमेंट ही था जिसके लिए मैं तैयार नहीं था।
अंकित ने कहा, जब आप ऐसे लोगों को देखते हो जो तकरीबन गिद्ध की तरह तैयार खड़े हुए हैं, वो आपको खा जाना चाहते हैं, तब आप टूटने लगते हो, आप बस सब छोड़कर वापस चले जाना चाहते हो। अंकित ने कहा कि उन्हें लगता है ये ह्यूमन नेचर है कि पावर में पहुंच चुके लोग बाकियों का शोषण करते हैं। ये तकरीबन हर इंडस्ट्री में है। आप इन्हें अवॉइड नहीं कर सकते, आपको इन लोगों से मिलना ही पड़ता है।