निगम ने शुरू किया गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना अभियान

- शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया 50 से ज्यादा लोगों पर जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम ने अब शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने का अभियान शुरु कर दिया है। अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की टीमों ने शुक्रवार को पचास से ज्यादा लोगों के चालान किये है। 

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल के नेतृत्व में सफाई निरीक्षकों द्वारा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों व रेहड़ी वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया और 50 से ज्यादा दुकानदारों के चालान किये गए। पुल दालमंडी, पुल जोगियान, गैस गोदाम, राकेश सिनेमा, दिल्ली रोड, कलक्ट्रेट, चिलकाना रोड, चिलकाना चुंगी, फैसल टाउन वार्ड 60 तथा मण्डी वार्ड 62 आदि क्षेत्रों में सड़क पर कूड़ा फैलाने वाले दुकानदारों तथा डस्टबिन न रखकर सड़क पर कूड़ा फैलाने रहे रेहड़ी वालों के चालान किये गए।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम गत चार साल से लोगों को प्रचार माध्यमों के अलावा व्यक्तिगत संपर्क कर अनेक बार समझा जा चुका है, वह और उनके अधिकारी भी व्यक्तिगत रुप से अनेक दुकानों/रेहड़ियों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर चुके है और समझा चुके है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मजबूरन गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने का अभियान शुरु किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गत सोमवार से शुरु हुए अभियान के तहत अभी तक करीब दो सौ लोगों के चालान किये गए है और जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी सौ रुपये से लेकर पांच सौ तक जुर्माना लगाया जा रहा है, यदि लोग फिर भी नहीं माने तो पांच हजार रुपये तक जुर्माना किया जायेगा। उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी वालों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों और रेहडी पर डस्टबिन रखे और सड़कों पर कूड़ा न फैलायें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए निगम के साथ शहर के लोगों का सहयोग भी जरुरी है।