सभी ने सिंगल यूज प्लासिटक उन्मूलन संकल्प पत्र पर संयुक्त हस्ताक्षर किए।अभिभावकों ने अनेक सुझाव दिये। प्रधानाचार्या डा. शशि मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक और अभिभावक दोनों के सामूहिक प्रयास से ही बालक का श्रेष्ठ व्यक्तितव निर्मित हो सकता है। नवीन सत्र की कार्य योजना भी प्रस्तुत की।इस गोष्ठी में बच्चा, राजेश, रमाशंकर, जनार्दन, अमित कुमार, कौशल किशोर, प्रेम नारायण, राकेश,कृपाशंकर, अरुण आदि उपस्थित रहे।
शिक्षक की पाती अभिभावक के नाम गोष्ठी आयोजित
बांदा। राजकीय हाई स्कूल बडोखर बुजुर्ग में नवीन शैक्षिक सत्र प्रारम्भ होने पर बीते दिवस प्रथम शनिवार को,, शिक्षक की पाती अभिभावक के नाम,विषय पर शिक्षक अभिभावक संघ की गोष्ठी नियमानुसार उच्चतम एवं निम्नतम प्राप्तांकों के आधार पर समायोजित की गई। सर्वसम्मति से रमाशंकर अध्यक्ष, कौशल किशोर कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार उपमंत्री चयनित हुए। प्रधानाचार्या डा. शशि मिश्रा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या एवं आय-व्यय आख्या प्रस्तुत की।