लिए गए हैं। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपित की तलाश की जा रही थी। 15 अप्रैल कोघटना का अनावरण करते हुए आरोपित को चोरी किए गये जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने वादी की बहन निशा श्रीवास, जिससे वह प्रेम करता है, के सहयोग से जेवरात चोरी किए थे। इसे बेचकर दोनों कहीं जाने के फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री में 7 एक अदद् बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, एक मगल सूत्र पीली धातु,एक जोड़ी झुमकी पीली धातुु, एक जोड़ी टप्स पीली धातु,घटना में प्रयुक्त हसिया बरामद किया गया है।
पुलिसने चोरी के माल सहित दो को पकड़ा
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगायेजाने के तहत आपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में आज 15 अप्रैल को थानाबदौसा पुलिस द्वारा दिनांक 13/14 अप्रैल की रात्रि में थाना बदौसा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। एएसपी ने बताया कि विष्णु कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासील कच्ची गली थाना बदौसा ने थाना बदौसा पर सूचना दी थी किदिनांक 13/14 अप्रैल की रात्रि में उनके घर में घुसकर जमीन में फर्श के नीचे गड़े सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर