कृष्णजन्म के साथ नौ दिवसीय रासलीला का शुभारंभ

बांदा/अतर्रा। कस्बा के गौराबाबाधाम परिसर में शनिवार को नौ दिवसीय रासलीला में मुख्य अतिथि सीओ अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी व महंत पुरुषोत्तमदास ने सयुंक्त रूप से भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।गौराबाबा के महंत ने भगवान कृष्ण की आरती कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।मथुरा जिले के वृंदावन से आये त्रिलोकीचंद्र शर्मा ने 15 सदस्यीय कमेटी के साथ कृष्ण जन्म की मनमोहक प्रस्तुति से नौ दिवसीय रासलीला की शुरुआत की।

 सीओ अतर्रा ने कहा कि हम सभी को प्रभु श्रीकृष्ण के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।ऐसे कार्यक्रमों से सीख लें कि कितनी भी विपत्ति आए यदि सत्य का मार्ग न छोड़ें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि रासलीला परम्परा व संस्कृति से जोड़े रखने का माध्यम है। जिसके माध्यम से समाज मे बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश मिलता है। वृंदावन से आये पंडित त्रिलोकीचंद्र शर्मा के साथ आई रासलीला कमेटी ने कृष्ण जन्म की सुंदर प्रस्तुति की।देर रात तक श्रद्धालु कलाकरों द्वारा प्रस्तुत रासलीला मंचन को देख भावविभोर होते रहे। इस मौके पर आयोजक सचिन सिंह, अवधेश गुप्ता, सत्यनारायण चौरिहा,विवेक मिश्रा, राजकुमार विश्वकर्मा,गोपाल गुप्ता,भरत गुप्ता आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पालिका सभासद राजेश गुप्ता ने की।