चोरों ने शोर मचाने पर किशोरी को किया घायल, भर्ती

-पुलिस ने घटना में जताई अनभिज्ञता

बांदा/अतर्रा। घर मे घुसे चोरों की स्वजन द्वारा जानकारी होने पर हमला कर फरार हो गए।चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बा के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी राजबहादुर घर की देखरेख के लिए 15वर्षीय पुत्री रागिनी को छोड़कर स्वजन के साथ अतर्रा ग्रामीण स्थित खेतों में बोई गेंहू फसल की कटाई करने गया था।शनिवार देर शाम आठ बजे किशोरी घर की छत में मौजूद थी।तभी दो अज्ञात चोर घर मे दीवाल फांदकर दाखिल हो गए।अज्ञात चोरों की आहट मिलने पर किशोरी नीचे पहुंचकर शोर मचाने लगी।तभी चोरों ने किशोरी के सिर में पत्थर से हमला कर फरार हो गए।किशोरी की चीख पुकार सुनकर मोहल्लेवासियों ने अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अतर्रा हरीशरण सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है।