अवैध दुकानों को लेकर मुख्यमंत्री के लिए सौंपा ज्ञापन।
बिजनौर : भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराने वे तत्कालीन कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन अपर मजिस्ट्रेट प्रशासन बिजनौर को सौंपा नजीबाबाद में स्थित पुरातत्व विभाग एवं वक्त बोर्ड द्वारा संरक्षित धरोहर नवाब नजीबुद्दौला के मकबरे पर अवैध रूप से दुकानें व अतिक्रमण करे जाने के संबंध में नगर पालिका नजीबाबाद शहर के मध्य नवाब नजीबुद्दौला का एक प्रसिद्ध मकबरा स्थित है जिस पर लगातार सैलानियों का आना जाना लगा रहता है यह मकबरा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं वक्त बोर्ड की धरोहर है पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 एवं संशोधित अधिनियम 2010 के द्वारा इस निषिद्ध क्षेत्र की सीमाओं से 200 मीटर की सीमा के मध्य किसी प्रकार का निर्माण पूर्णतया निषीध एवं दंडनीय अपराध है लेकिन नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन से हमसाज होकर कुछ व्यक्तियों ने मकबरे की भूमि पर अवैध कब्जा कर 25 दुकानों का निर्माण कर लिया है बिना नक्शा पास कराए व बिना समक्ष अधिकारी से स्वीकृति लिए बनाई गई दुकाने के स्वामीयो से संरक्षण के नाम पर अवैध वसूली भी पालिका प्रशासन द्वारा की जाती है ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार और उनकी टीम ने लोकहितार्थ इस प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंण्डनात्मक कार्यवाही एवं अवैध निर्माण को धव्स्त कराने संबंधित आदेश पारित करने की मांग की है जिसकी एक प्रतिलिपि माननीय नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दूसरी प्रतिलिपि निदेशक पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग उत्तर प्रदेश व तीसरी प्रतिलिपि चेयरमैन वक्त बोर्ड उत्तर प्रदेश को भेजी है जिला अध्यक्ष सुधीर भुईयार ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए बताया सहर नजीबाबाद नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में जहां भी अवैध निर्माण हुए हैं वह सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टियों के नेताओं ने किए हैं फोन और इन अवैध निर्माणों में जितने भी अधिकारी लिप्त हैं या जितने भी समाजवादी के नेता लिप्त हैं उन सबके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही व उन सभी निर्माणों पर योगी जी का बुलडोजर अवश्य चलेगा ।