उथप्पा ने बताया धोनी ने नीलामी के बाद क्या कहा

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 15वें सीजन में पहली जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम को शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले अपने स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने में सफल रही थी। हालांकि उसके सामने अपनी नई टीम को पुरानी टीम की तरह की मजबूत बनाने की बड़ी चुनौती थी। 

नीलामी में फ्रेंचाइजी ने काफी हद तक अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल करने में कामयाबी पाई। सीएसके ने युवा तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर और केएस आसिफ को टीम में लिया। फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया और अपनी टीम से जोड़े रखा। ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू को टीम नीलामी से खरीदने में सफल रही थी। स्टार सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने नीलामी में सीएसके द्वारा लिए जाने के बाद एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। 

रॉबिन उथप्पा ने अश्विन से यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, ''एमएस ने मुझे दो दिन के बाद फोन किया और कहा मिलते हैं भाई। उन्होंने कहा आपका टीम में स्वागत है। मैंने कहा कि मुझमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद। इस पर उन्होंने कहा कि इस फैसले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने इन दो वजहों से कुछ नहीं किया। पहला जिससे कि तुम्हारा भला हो। तुम्हें इस टीम में अपनी काबिलियत पर मौका मिले। दूसरा अगर मैं इस फैसले में शामिल होता तो लोग हमेशा कहते कि तुम मेरे दोस्त हो, इसलिए मैंने तुम्हे टीम में शामिल किया। मेरे इस फैसले में कोई हाथ नहीं है।''

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने के बाद उथप्पा आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए खेलते नजर आए, जहां उन्होंने 4 मैच खेलते हुए 115 रन बनाए। उन्होंने आगे कहा, "तो जब यह मेरे पास आया, तो मैंने सहयोगी स्टाफ, कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन से पूछा। अगर वे उसके साथ ठीक हैं, तो हम आगे बढ़ सकते हैं। मैं इस फैसले के साथ कुछ नहीं करना चाहता। मेरे लिए, इसने मुझे विश्वास दिलाया कि सहायक कर्मचारियों को मुझ पर विश्वास था। मेरे लिए, यह ऐसा था जैसे 'ठीक है, अब मैं जा सकता हूं वहां और अपना गेम खेल सकता हूं' और तुरंत मुझे टीम से जुड़ाव महसूस हुआ।"