उमरी बेगमगंज पुलिस ने पेश मानवता की मिसाल
उमरी बेगमगंज (गोंडा )। उमरी बेगमगंज पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की आज सुबह मां बाराही दर्शन के लिए आए श्रद्धालु तुलसीराम पुत्र राधेश्याम निवासी बिबिसिंह थाना कर्नलगंज का दर्शन करते समय 100000 गायब हो गया जिसकी सूचना उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोजबीन शुरू कर दी साध्वी रामा को एक बैग दिखाई पड़ा जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बैग खोलकर देखा तो उसमें पूरे 100000 थे उन्होंने रुपए के असली मालिक तुलसी राम को सौंप दिया पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए तुलसीराम ने थाना अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका को धन्यवाद दिया और कहा कि अगर आज पुलिस ने मौके पर तुरंत कार्रवाई न की होती तो मेरा पैसा नहीं मिलता उमरी बेगमगंज पुलिस की इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा क्षेत्र में चकोर हो रही है।